राजस्थानः गोलगप्पे खाने से 40 लोगों की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने फर्श पर लिटा किया इलाज

By रामदीप मिश्रा | Published: May 20, 2018 12:23 PM2018-05-20T12:23:46+5:302018-05-20T12:23:46+5:30

अस्पताल में बेड नहीं होने की वजह से सभी मरीजों को जमीन पर लिटा दिया गया, जिसके बाद उनका उपचार किया गया।

rajasthan: 40 people fall sick due to food poisoning in Sirohi | राजस्थानः गोलगप्पे खाने से 40 लोगों की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने फर्श पर लिटा किया इलाज

राजस्थानः गोलगप्पे खाने से 40 लोगों की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने फर्श पर लिटा किया इलाज

जयपुर, 20 मईः राजस्थान के सिरोही जिले में हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिले के रेवदर उपखंड के वास पालड़ी गांव में फूड प्वाइजनिंग के चलते 40 लोग बीमार हो गए। जिन्हें तत्काल प्रभाव से आबूरोड़ स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, जिला प्रशासन ने बीमार लोगों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

अस्पताल में बेड नहीं होने की वजह से सभी मरीजों को जमीन पर लिटा दिया गया, जिसके बाद उनका उपचार किया गया। हालांकि सभी की तबीयत में सुधार हो रहा है। इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एमएल हिंडोला ने बताया कि 40 लोगों की तबीयत बिगड़ी है। हम उनकी देखरेख और बेहतर उपचार कर रहे हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।   



स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन सभी लोगों की तबीयत गोलगप्पे खाने से वजह से बिगड़ी। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर बीएल मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजकर तुरंत इलाज शुरू करवाने के लिए कहा। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

गोलगप्पे से तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आने के बाद एसडीएम आशाराम डूडी ने गोलगप्पे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम की ओर से निर्देश मिलने के बाद रवदर एसएचओ ने आरोपी युवक रमन भील की सामग्री जब्त कर ली है। इसके साथ अन्य आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Web Title: rajasthan: 40 people fall sick due to food poisoning in Sirohi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे