राजस्थान : सामूहिक विवाह समारोह में 21 दिव्यांग जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे
By भाषा | Updated: September 11, 2021 21:29 IST2021-09-11T21:29:45+5:302021-09-11T21:29:45+5:30

राजस्थान : सामूहिक विवाह समारोह में 21 दिव्यांग जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे
उदयपुर (राजस्थान), 11 सितंबर नारायण सेवा संस्थान ने शनिवार को दिव्यांग तथा निर्धन युवक-युवती सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 21 दिव्यांग जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।
इनमें से अधिकांश जोड़े संस्थान में उपचार या कौशल विकास कार्यक्रमों के दौरान एक दूसरे से मिले थे। इनके परिवारजनों व रिश्तेदारों ने उनका रिश्ता तय किया और शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वे वैवाहिक बंधन में बंध गए।
नवविवाहिताओं में से एक संत कुमारी 24 साल की हैं और वे जन्म से ही पोलियोग्रस्त हैं। उसने बताया कि वह संस्थान में उपचार व कौशल विकास प्रशिक्षण के दौरान मनोज कुमार से मिली। दोनों को लगा कि वे साथ रह सकते हैं और उनके परिवार वालों ने शादी तय कर दी।
संत कुमारी ने कहा कि पोलियोग्रस्त होने पर नौकरी और जीवनसाथी पाना बहुत ही महत्वपूर्ण व कठिन चुनौती है।
वहीं 28 साल के मुकेश का भी दिव्यांगता दूर करने के लिए संस्थान में ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय गुजरात में एक कंपनी में काम करता हूं। हम मिलकर खुशी-खुशी जीवन यापन कर सकते हैं क्योंकि मेरे पास रोजगार है और उसने भी सिलाई का प्रशिक्षण लिया है।’’
संस्थान के परिसर में इस अवसर पर नवविवाहित युगलों के परिवारजन व रिश्तेदार तथा अन्य अतिथि मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।