'मराठी लोगों की खातिर' राज और उद्धव ठाकरे मिल रहे हैं?, संजय राउत ने कहा- ‘मनसे’ और ‘दिल से’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2025 11:22 IST2025-05-25T11:21:51+5:302025-05-25T11:22:39+5:30
राज ठाकरे शिवसेना (उबाठा) के साथ गठबंधन पर तभी विचार करेंगे, जब कोई ठोस प्रस्ताव सामने रखा जाएगा।

file photo
मुंबईः शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी 'मराठी लोगों की खातिर' राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन को लेकर सकारात्मक है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने पिछले महीने एक साथ आने की अटकलों को हवा दी थी। लगभग दो दशक पहले कड़वाहट के साथ अलग होने के बाद उनके बयानों से संकेत मिलता है कि वे "तुच्छ मुद्दों" को नजरअंदाज कर सकते हैं और "मराठी मानुस" (मराठी भाषी लोगों) के व्यापक हित में हाथ मिला सकते हैं।
राउत ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन के प्रति सकारात्मक रुख है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मराठी लोगों की खातिर राज ठाकरे के साथ गठबंधन के बारे में उद्धवजी का रुख ‘मनसे’ और ‘दिल से’ है।" महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव इस वर्ष के अंत में होने वाले हैं। इनमें मुंबई, ठाणे, नासिक, नागपुर और पुणे के नगर निगम शामिल हैं।
इससे पहले, वरिष्ठ मनसे नेता संदीप देशपांडे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राज ठाकरे शिवसेना (उबाठा) के साथ गठबंधन पर तभी विचार करेंगे, जब कोई ठोस प्रस्ताव सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा, "अगर शिवसेना (उबाठा) को लगता है कि मनसे के साथ गठबंधन संभव है तो उन्हें एक ठोस प्रस्ताव के साथ आगे आना चाहिए। राज ठाकरे इस पर फैसला लेंगे।"