लाइव न्यूज़ :

आजादी का गला घोंटने की कोशिश करने वाली ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करें : ममता

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:09 IST

Open in App

कोलकाता, 15 अगस्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजादी का गला घोंटने की कोशिश करने वाली सभी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने का रविवार को आह्वान किया।

बनर्जी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां रेड रोड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक परेड के दौरान पुलिस की विभिन्न शाखाओं की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया। उन्होंने पुलिस स्मारक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिनकी 125वीं जयंती इस वर्ष मनाई गई थी।

बनर्जी ने हालांकि लोगों को संबोधित नहीं किया, लेकिन उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आइए, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी मिलकर उन सभी ताकतों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें, जिनका उद्देश्य हमारी आजादी को दबाना है। हमें उन लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने इस दिन के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया और कठिन लड़ाई लड़ी। मेरे सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।’’

कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभियानों पर आधारित रंगारंग झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बी पी गोपालिका और कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस बीच, सामुदायिक क्लबों और सामाजिक संगठनों ने भी रैलियां निकालीं। राज्य के शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाया।

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराया और राज्य भर में देशभक्ति के गीत बजाए। स्थानीय पार्टी इकाइयों ने भी कई स्थानों पर फुटबॉल मैच आयोजित किए और लोगों के बीच मिठाई और भोजन का वितरण किया।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘75 वें स्वतंत्रता दिवस पर, मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ऐसे में जब हम जश्न मना रहे हैं, हमें देश के महान नायकों के बलिदानों को भी याद रखना चाहिए। हमें अपने देश की पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपने खून की एक-एक बूंद देनी चाहिए। जय हिंद।’’

पश्चिम बंगाल के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पार्थ चटर्जी, अरूप विश्वास और सुजीत बसु ने क्रमशः बेहाला, टॉलीगंज और लेक टाउन क्षेत्रों में तिरंगा फहराया, जो उनके निर्वाचन क्षेत्रों में आते हैं। इसी तरह पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सड़क पर घूम रहा था लकड़बग्घा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

भारतमहा विकास आघाड़ी के लिए नगर निगम से पहले खतरे की घंटी?, सुप्रिया सुले ने कहा-दलबदल करके भाजपा में शामिल हुए लोगों के कारण जीत?

क्रिकेटSMAT की सफलता के बाद, ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करने के लिए तैयार

बॉलीवुड चुस्कीबादशाह $1 मिलियन की पिंक बार्बी रोलेक्स के मालिक बनने वाले पहले भारतीय बने, दुनिया में इस अल्ट्रा-रेयर घड़ी के सिर्फ 10 पीस

भारतVB-G RAM G ने ली MGNREGA की जगह, जानें इनके बीच के 5 मुख्य अंतर

भारत अधिक खबरें

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी