इंडिगो के रायपुर-इंदौर उड़ान के केबिन में धुआं, डीजीसीए ने जांच शुरू की, विस्तारा एयरलाइन के इंजन में खराबी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2022 06:44 PM2022-07-06T18:44:57+5:302022-07-06T18:46:06+5:30

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है। इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

Raipur-Indore IndiGo flight reported cabin crew smoke coming out Taxi landing, yesterday DGCA Vistara airline engine failure | इंडिगो के रायपुर-इंदौर उड़ान के केबिन में धुआं, डीजीसीए ने जांच शुरू की, विस्तारा एयरलाइन के इंजन में खराबी

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए।

Highlightsविमान के चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा। डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

नई दिल्लीः इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने मंगलवार को विमान के गंतव्य पर उतरने के बाद उसमें धुआं देखा। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने बुधवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए।

अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है। इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए अनुरोध का जवाब नहीं दिया। अधिकारियों ने कहा कि ए320 विमान के उतरने के बाद विमान के चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा।

पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विस्तारा एयरलाइन के विमान के एक इंजन में खराबी आ गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

इस विमान ने बैंकाक से उड़ान भरी थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान के एक इंजन में ‘‘मामूली’’ खराबी आई थी।

डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रनवे से हटने के बाद विमान का इंजन संख्या-2 बंद कर दिया गया क्योंकि पायलट इंजन संख्या-1 का इस्तेमाल कर एकल इंजन से संचालन करना चाहते थे। हालांकि, बाद में इंजन संख्या-1 ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद विमान को अन्य वाहन की सहायता से हटाया गया। उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

Web Title: Raipur-Indore IndiGo flight reported cabin crew smoke coming out Taxi landing, yesterday DGCA Vistara airline engine failure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे