राजस्थान के कोटा में बारिश, ओले से दर्जनों गांवों में फसलें बर्बाद

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:19 IST2021-03-13T19:19:27+5:302021-03-13T19:19:27+5:30

Rains in Rajasthan's Kota, hailstorm crops destroyed in dozens of villages | राजस्थान के कोटा में बारिश, ओले से दर्जनों गांवों में फसलें बर्बाद

राजस्थान के कोटा में बारिश, ओले से दर्जनों गांवों में फसलें बर्बाद

कोटा (राजस्थान), 13 मार्च जिले के कंवास और रामगंजमंडी तहसीलों में बेमौसम बारिश और ओले पड़ने से दर्जनों गांवों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।

एसडीएम संगोड राजेश डागा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम 20-25 मिनट तक हुई तेज बारिश और ओले से गेंहू, चना, धनिया और लहसुन के फसलों को नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फसलों के नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने ओएसडी को इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।

ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने पूर्व विधायक हीरालाल नागर के साथ शनिवार को कंवास के प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rains in Rajasthan's Kota, hailstorm crops destroyed in dozens of villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे