राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, चार जिलों में रेड अलर्ट

By भाषा | Published: September 15, 2019 08:33 PM2019-09-15T20:33:24+5:302019-09-15T20:33:24+5:30

मध्यप्रदेश और हाड़ौती अंचल में हो रही तेज बारिश और कोटा बैराज एवं काली सिंध से पानी छोड़े जाने की वजह से रविवार शाम सात बजे चंबल नदी का जलस्तर 141.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 129.79 मीटर से करीब 12 मीटर अधिक है।

Rainfall continues in many parts of Rajasthan, red alert in four districts | राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, चार जिलों में रेड अलर्ट

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, चार जिलों में रेड अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चार जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, और कोटा जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया। वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में झालावाड़ जिले के गंगधार में 22 सेंटीमीटर, डग में 19 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में 16 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बेगू में 15 सेंटीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के आरनोद में 11 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के केसरपुरा में नौ सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहार में आठ सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के कोटरी में आठ सेंटीमीटर, बांसवाडा के दानपुर—घाटोल में आठ-आठ सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में सात सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुआ में सात सेंटीमीटर, धौलपुर के राजखेड़ा में छह सेंटीमीटर, अजमेर के केकड़ी में छह सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर पांच सेंटीमीटर से तीन सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

वहीं रविवार सुबह से शाम तक राजधानी जयपुर में 11 मिलीमीटर और कोटा में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बीच धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।

मध्यप्रदेश और हाड़ौती अंचल में हो रही तेज बारिश और कोटा बैराज एवं काली सिंध से पानी छोड़े जाने की वजह से रविवार शाम सात बजे चंबल नदी का जलस्तर 141.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान 129.79 मीटर से करीब 12 मीटर अधिक है। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।

Web Title: Rainfall continues in many parts of Rajasthan, red alert in four districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे