दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

By भाषा | Published: September 4, 2021 09:03 PM2021-09-04T21:03:58+5:302021-09-04T21:03:58+5:30

Rain in many parts of Delhi | दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर को बारिश हुई, जिसके बाद पारा नीचे चला गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस नीचे है। आईएमडी ने दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताते हुए शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। दिल्ली के उत्तरपूर्व, उत्तर और मध्य हिस्सों में बारिश हुई। आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के हिसाब से सामान्य है। बयान में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में सफदरजंग और रिज वेधशाला में क्रमशः 0.7 और एक मिमी बारिश दर्ज की गई। सापेक्षिक आर्द्रता 88 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार के लिए आकाश में बादल छाए रहने और गरज का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार के लिए ग्रीन अलर्ट और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ग्रीन अलर्ट का मतलब सब कुछ ठीक रहने से है। वहीं, येलो अलर्ट ख़राब मौसम और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका का सूचक है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह से 231.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सितंबर के औसत 129.8 मिमी बारिश को बड़े अंतर से पार कर गई। आम तौर पर इस महीने के पहले तीन दिन में 21.7 मिमी बारिश दर्ज की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in many parts of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे