लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: September 2, 2021 11:30 IST

Open in App

दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह भी बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव के कारण एक बार फिर यातायात प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह से 229.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सितंबर में होने वाली औसत 129.8 मिमी बारिश से काफी अधिक है। आम तौर पर माह के पहले दो दिन केवल 16.7 मिमी बारिश ही होती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह साढे़ आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 117.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि 19 साल में सितंबर में हुई सर्वाधिक बारिश है। राजधानी में एक दिन में लगातार दूसरे दिन 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जिसके कारण चाणक्यपुरी के दूतावास इलाके और कनॉट प्लेस के वाणिज्यिक केन्द्र सहित कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया और यातायात भी प्रभावित हुआ। आईएमडी के अनुसार, राजधानी में 13 सितंबर 2002 को 126.8 मिमी बारिश हुई थी। अब तक इस महीने में सबसे अधिक 172.6 मिमी बारिश 16 सितंबर 1963 को हुई थी। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रिहायशी इलाकों, स्कूलों, अस्पतालों और बाजारों में पानी घुटने तक भर गया था और बुधवार को करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। दिल्ली नगर निगमों ने शहर में पेड़ों के उखड़ने की 21 घटनाओं की जानकारी दी। बृहस्पतिवार को सुबह भी जलजमाव से कुछ जगहों पर स्थिति और खराब हो गई। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि बारिश हल्की होने का अनुमान है और सात सितंबर से बारिश का एक और दौर शुरू होने की उम्मीद है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को इतनी भारी बारिश की उम्मीद है, एक अधिकारी ने कहा कि दो से तीन दिन पहले दिल्ली जैसे छोटे क्षेत्र के लिए ‘‘ सटीक पूर्वानुमान’’ लगाना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अनुमान, हरियाणा और पंजाब जैसे बड़े क्षेत्र के राज्यों के लिए होता है। यह नियम दुनिया में हर जगह लागू होता है।’’ आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में 117.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 19 वर्ष में सितंबर में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। इस दौरान, लोधी रोड, रिज, पालम तथा आयानगर वेधशालाओं में क्रमश: 136.6 मिमी, 68.4 मिमी, 108.2 मिमी और 56.2 मिमी बारिश बीते 24 घंटे में दर्ज की गई। सितंबर के लिए अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा, ‘‘उत्तर पश्चिम के कई इलाकों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।’’ निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून की प्रवृत्ति बदल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार से पांच साल में बारिश के दिनों की संख्या कम हो गयी है और खराब मौसम की घटनाओं में वृद्धि हुई है। हम बारिश के छोटे और तीव्र दौर की रिकॉर्डिंग करते रहे हैं, कई बार सिर्फ 24 घंटों में करीब 100 मिमी बारिश होती है। पहले इतनी बारिश 10 से 15 दिनों में होती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वआज से लागू होगा H-1B वीजा का नया नियम, मुश्किलों से घिरे नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने US में जारी किया हेल्पलाइन नंबर; जानें क्या है अपडेट

क्राइम अलर्टगाजियाबाद में चल रहा था फर्जी दूतावास, लग्जरी गाड़ियां, 12 राजनयिक पासपोर्ट जब्त, यूपी पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

विश्वEarthquake Hits Thailand and Myanmar: भीषण भूकंप में 90 लापता, 3 की मौत, 30 मंजिला इमारत ढही?, थाईलैंड और म्यांमार में आफत, देखें वीडियो

भारतभारत में 1अक्टूबर से अफगान दूतावास ने कामकाज किया बंद

भारतदिल्ली: भारत में अफगान दूतावास का कामकाज आज से बंद, राजनयिकों ने बताई अहम वजह

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की