मध्य प्रदेश के तीन जिलों दतिया, ग्वालियर एवं गुना में गिरी बारिश

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:21 IST2021-02-05T22:21:27+5:302021-02-05T22:21:27+5:30

Rain fell in three districts of Madhya Pradesh, Datia, Gwalior and Guna | मध्य प्रदेश के तीन जिलों दतिया, ग्वालियर एवं गुना में गिरी बारिश

मध्य प्रदेश के तीन जिलों दतिया, ग्वालियर एवं गुना में गिरी बारिश

भोपाल, पांच फरवरी भारत मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश के तीन जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है जबकि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में (बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच) प्रदेश के दतिया में 1.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि ग्वालियर एवं गुना में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया।

साहा ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के रीवा एवं सागर संभागों के जिलों में तथा जबलपुर एवं उमरिया जिलों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली चमकने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain fell in three districts of Madhya Pradesh, Datia, Gwalior and Guna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे