बारिश नियंत्रित करने वाली ऐप विकसित की जा रही है : रावत

By भाषा | Published: August 31, 2021 12:09 AM2021-08-31T00:09:15+5:302021-08-31T00:09:15+5:30

Rain control app being developed: Rawat | बारिश नियंत्रित करने वाली ऐप विकसित की जा रही है : रावत

बारिश नियंत्रित करने वाली ऐप विकसित की जा रही है : रावत

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि एक ऐसी ऐप्लीकेशन विकसित की जा रही है जो अत्यधिक बारिश को नियंत्रित कर सकती है । रावत ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऐसी ऐप आने वाली है, जिससे किसी भी स्थान पर बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तो एक ऐसी ऐप भी आ रही है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि अगर कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो उसे आगे-पीछे या ज्यादा-कम कर सकते हैं।’’ उन्होंने कि वह इस संबंध में जल्द ही केंद्र के सामने प्रस्तुतिकरण देंगे और अगर केंद्र ऐप को अनुमति दे देता है तो यह कई राज्यों के लिए बहुत उपयोगी होगा । सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है कि क्या मंत्री यह बयान देते समय गंभीर थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain control app being developed: Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे