जम्मू-कश्मीर में बारिश ने मचाई भारी तबाही, पांच की मौत, हुआ काफी नुकसान

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 19, 2023 12:19 IST2023-07-19T12:17:16+5:302023-07-19T12:19:34+5:30

अधिकारियों और रिपोर्टों में बुधवार को कहा गया कि कठुआ जिले के बनी इलाके में भारी बारिश के बाद दो घर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है।

Rain caused heavy destruction in Jammu and Kashmir five died | जम्मू-कश्मीर में बारिश ने मचाई भारी तबाही, पांच की मौत, हुआ काफी नुकसान

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन समेत अन्य जम्मू संभाग के जिलों में भी बारिश का दौर जारी है।बिगड़े मौसम के चलते रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे (एनएच 44) बंद हो गया है।मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन और विभाग की टीमें कार्यरत हैं।

जम्मू: पिछले 24 घंटों के भीतर जम्मू कश्मीर में होने वाली बारिश ने भयानक तबाही मचाई है। मकान गिरने और भूस्खलन की घटनाओं में पांच लोगों को मौत हो गई है। कई सड़कें और पुल टूट गए हैं जबकि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश के अधिकतर नदी और नाले उफान पर हैं और खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं। तवी नदी समेत की अन्य दरिया और नाले उफान पर हैं। 

जम्मू शहर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। अभी जम्मू शहर में तवी नदी में 13 फीट तक जलस्तर बना हुआ है। यहां अलर्ट लेवल 14 फीट, जब्कि डेंजर लेवल 17 फीट है। कठुआ-जम्मू हाईवे के तरनाह पुल का एक पिलर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में अब ये पुल यातायात के लिए उपयुक्त नहीं है। हाईवे के यातायात को चड़वाल और लोंडी मोड़ के माध्यम से सीमा मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है। 

राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन समेत अन्य जम्मू संभाग के जिलों में भी बारिश का दौर जारी है। बिगड़े मौसम के चलते रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे (एनएच 44) बंद हो गया है। मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन और विभाग की टीमें कार्यरत हैं। अधिकारियों और रिपोर्टों में बुधवार को कहा गया कि कठुआ जिले के बनी इलाके में भारी बारिश के बाद दो घर ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है। 

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण बानी के सुरजन मोरहा अरुआड ब्लाक में मुश्ताक अहमद और अब्दुल कयूम के दो घर ढह गए। उन्होंने बताया कि बच्चों सहित पांच लोग इन घरों के नीचे दब गए और पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित बचावकर्मियों ने अब तक एक व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल कयूम का शव बरामद कर लिया है।

एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जामवाल ने मलबे से एक शव मिलने की पुष्टि की और बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, बनी के मंधोटा निवासी मोहम्मद रफीक की पत्नी नसीमा बेगम की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका शव बरामद कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, सिट्टी तहसील के स्वर्गीय मोहिनर सिंह के सातवीं कक्षा के छात्र अजय सिंह का शव उनके आवास के पास बनी में एक अन्य भूस्खलन के मलबे से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बनी की भुल्लारी तहसील का एक व्यक्ति शाम लाल पुत्र तारा चंद भी जमीन खिसकने के कारण दब गया है और तलाशी अभियान जारी है।

एसडीएम बनी सतीश कुमार ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं, एक घर के मलबे से और दूसरा भूस्खलन के नीचे से महिला का। उन्होंने कहा कि अन्य इलाकों से बाढ़ की खबरें आ रही हैं और अधिकारियों की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इस बीच भारी बारिश को देखते हुए डोडा प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि डोडा जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल आज छात्रों के लिए बंद रहेंगे। 

इस बीच एनएच-44 कुछ स्थानों पर कीचड़ और गिरे हुए पत्थरों के कारण अवरुद्ध है। लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक सड़क साफ करने का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यात्रा करने से बचें।

Web Title: Rain caused heavy destruction in Jammu and Kashmir five died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे