राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि
By भाषा | Updated: March 8, 2021 23:36 IST2021-03-08T23:36:27+5:302021-03-08T23:36:27+5:30

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि
जयपुर, आठ मार्च राजस्थान के जयपुर एवं भरतपुर संभागों के जिलों में सोमवार को मेघगर्जन के साथ बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि हुई।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में फिलहाल वायुमंडल के निचले स्तरों पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, उसके प्रभाव से आज जयपुर एवं भरतपुर सम्भागों के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज हुई है।
उन्होंने बताया कि इस परिसंचरण का असर आगामी दो दिनों तक रहने की संभावना है। मंगलवार को भी जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।