Special Trains: इस साल गर्मी के सीजन में 380 विशेष ट्रेन चलाएगी रेलवे, इन रूट पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2023 07:43 AM2023-05-20T07:43:08+5:302023-05-20T07:50:36+5:30

बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर, 6,369 फेरे लगाने वाली इन 380 विशेष ट्रेनों में 25,794 सामान्य डिब्बे और 55,243 शयनयान श्रेणी के डिब्बे मौजूद होंगे।

Railways will run 380 special trains in the summer season this year will run on these routes | Special Trains: इस साल गर्मी के सीजन में 380 विशेष ट्रेन चलाएगी रेलवे, इन रूट पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsरेलवे ने इस साल गर्मी की यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी कर ली है। ऐसे में रेलवे द्वारा इस साल 380 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी जो 6,369 फेरे लगाएंगी। पिछले साल के मुकाबले इस साल 32 ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएगी।

नई दिल्ली:  इस साल गर्मियों के मौसम में पटना, नई दिल्ली, विशाखापत्तनम और मुंबई जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए 380 विशेष ट्रेनें 6,369 फेरे लगाएंगी। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस साल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 1,770 अधिक फेरे लगा रही हैं। पिछले साल 348 विशेष ट्रेनों ने 4,599 फेरे लगाये थे। मंत्रालय ने कहा कि पिछली गर्मियों के दौरान जहां प्रत्येक ट्रेन ने औसतन 13.2 फेरे लगाये थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा 16.8 रहेगा। 

इन प्रमुख मार्गों पर चलाई जाएगी विशेष ट्रेन

इस वर्ष जिन प्रमुख मार्गों पर यह विशेष ट्रेनें परिचालित की जाएंगी, उनमें पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापत्तनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना और मुंबई-गोरखपुर शामिल हैं। कुल मिलाकर, 6,369 फेरे लगाने वाली इन 380 विशेष ट्रेनों में 25,794 सामान्य डिब्बे और 55,243 शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं। 

रेल मंत्रालय ने 238 वंदे भारत मेट्रो ‘रैक’ खरीदने की मंजूरी दी 

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने मुंबई के लिए 238 वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ‘रैक’ की खरीद को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि ये ‘रैक’ महत्वाकांक्षी मुंबई शहरी परिवहन परियोजना-III (एमयूटीपी-III) और 3A (एमयूटीपी-3A) के तहत खरीदे जाएंगे, जो कि रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा महानगर के उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही हैं। 

एमआरवीसी के एक प्रवक्ता ने इस पर आगे कहा है कि "केंद्र सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विकास केंद्र के मेक इन इंडिया दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करते हुए प्रौद्योगिकी भागीदार के द्वारा इन ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा।”
 

Web Title: Railways will run 380 special trains in the summer season this year will run on these routes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे