भारत की धरोहर, संस्कृति को दर्शाने वाली ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करेगा रेलवे

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:56 IST2021-11-23T16:56:36+5:302021-11-23T16:56:36+5:30

Railways to start 'Bharat Gaurav Train' showing India's heritage, culture | भारत की धरोहर, संस्कृति को दर्शाने वाली ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करेगा रेलवे

भारत की धरोहर, संस्कृति को दर्शाने वाली ‘भारत गौरव ट्रेन’ शुरू करेगा रेलवे

नयी दिल्ली, 23 नवंबर रेलवे मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों के अलावा पर्यटन क्षेत्र को समर्पित एक तीसरे अनुभाग की शुरुआत कर रहा जिसके तहत करीब 190 थीम आधारित ट्रेनें चलाएगा जिन्हें ‘भारत गौरव ट्रेन’ कहा जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेल मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन ट्रेनों का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी, दोनों ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये नियमित ट्रेनें नहीं हैं जो समय-सारणी के हिसाब से चलें। हमने इन थीम-आधारित ट्रेनों के लिए 3,033 रेल डिब्बों या 190 ट्रेनों को चिह्नित किया है। यात्री और मालगाड़ी अनुभाग के बाद हम भारत गौरव ट्रेनों के लिए पर्यटन सेगमेंट शुरू कर रहे हैं। ये ट्रेने भारत की संस्कृति और धरोहर को दर्शाएंगी। हमने आज से उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह विचार रखा और थीम पर आधारित ट्रेनों का सुझाव दिया ताकि देश की जनता भारत की धरोहर को समझ सके और उसे आगे बढ़ा सके।

वैष्णव के अनुसार इन ट्रेनों का किराया व्यावहारिक रूप से टूर संचालक तय करेंगे लेकिन रेलवे सुनिश्चित करेगा कि भाड़े में विसंगतियां नहीं हों। उन्होंने कहा कि ओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों की सरकारों ने इन ट्रेनों में रुचि दिखाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways to start 'Bharat Gaurav Train' showing India's heritage, culture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे