न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसा: लापरवाही का दोषी पाए जाने पर रेलवे ने दो अधिकारियों को किया निलंबित

By स्वाति सिंह | Published: October 11, 2018 04:29 PM2018-10-11T16:29:58+5:302018-10-11T16:29:58+5:30

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बछरावां में सिग्नल विभाग के वरिष्ठ संभागीय अभियंता विनोद कुमार शर्मा और कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को निलंबित कर दिया गया है।

Railways suspends two officials over New Farakka Express derailment | न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसा: लापरवाही का दोषी पाए जाने पर रेलवे ने दो अधिकारियों को किया निलंबित

न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसा: लापरवाही का दोषी पाए जाने पर रेलवे ने दो अधिकारियों को किया निलंबित

न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के सिलसिले में रेलवे ने बृहस्पतिवार को दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जांच में कोई बाधा नहीं आए, इसलिये सिग्नल इंस्पेक्टर और इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर को निलंबित किया गया है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसे संकेत मिले हैं कि दुर्घटना की वजह पहली नजर में गलत सिग्नल देना है। रेलवे सुरक्षा आयोग के मुख्य आयुक्त की सिफारिश पर हमने दो लोगों को निलंबित कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी साक्ष्य से छेड़छाड़ ना हो।’’ 

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बछरावां में सिग्नल विभाग के वरिष्ठ संभागीय अभियंता विनोद कुमार शर्मा और कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को निलंबित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अक्टूबर) तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रायबरेली के हरचंदरपुर के पास न्यू फरक्का एक्प्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 21 लोग घायल हो गए हैं।

उत्तरी रेलवे के डीआरएम ने बताया कि ट्रेन मालदा से नई दिल्ली आ रही थी। इसके नौ कोच हादसाग्रस्त हो गए हैं। इसमें सात लोगो की मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेज दिया गया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Railways suspends two officials over New Farakka Express derailment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे