ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय का वीडियो वायरल, IRCTC ने उठाया ये कदम

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 3, 2018 11:03 IST2018-05-03T10:17:43+5:302018-05-03T11:03:57+5:30

यह पूरा वाकया किसी ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया, जिसमें लिखा गया कि ट्रेन की इस चाय को टॉयलेट के पानी से बनाया गया।

Railway vendor fined Rs 1 lakh for using toilet water in tea | ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय का वीडियो वायरल, IRCTC ने उठाया ये कदम

ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय का वीडियो वायरल, IRCTC ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली, 3 मईः ट्रेन से सफर करने वाले अधिकतर लोगों ने चाय की चुस्की ली होगी और खासकर उस चाय की जो ट्रेन में बेची जाती है। इस चाय को बेचने वालों की एक वीडियो वायरल, जिसके देखने के बाद सभी हैरान रह गए। मामला सामने आने के बाद रेलवे ने इस संबंध में कार्रवाई की और वेंडर पर जुर्माना भी लगाया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन की टॉयलेट के पास खड़ा हुआ है, जोकि पहले इधर-उधर देखता है। इसके बाद टॉयलेट का दरवाजा खोलता है। जैसे ही टॉयलेट का दरवाजा खुलता है वैसे ही टॉयलेट के अंदर से एक युवक चाय के 3 डिब्बे को पकड़ा देता है, जिसके बाद ट्रेन में चाय बेचने वाले अपने-अपने डिब्बे को उठाकर चले जाते हैं।

यह पूरा वाकया किसी ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया, जिसमें लिखा गया कि ट्रेन की इस चाय को टॉयलेट के पानी से बनाया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन भी हरकत में आया और उसने वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।



रेलवे ने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है जिसके मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल दिसंबर का है। टॉयलेट के पानी से चाय बनाने की घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई बताई गई है। 

खबरों के अनुसार, रेलवे अधिकारी वेदप्रकाश ने बताया है कि नीली शर्ट में दिखाई देने वाले लोग चारमीनार स्टेशन पर केटरिंग करने वाली कंपनी के लोग हैं जो गैरकानूनी तरीके से वहां काम कर रहे थे। लेकिन रेलवे ने माना कि प्लेटफॉर्म पर खड़ा तीसरा व्यक्ति पीएन जयचंद्रा है, जोकि रेलवे के केटरर पी. शिवप्रसाद के लिए काम करता है। जांच के बाद पी शिवप्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। लाइसेंस धारक पर आईआरसीटीसी ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Web Title: Railway vendor fined Rs 1 lakh for using toilet water in tea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे