भारतीय रेलवे की हुई किरकिरी, ट्रेन को पहुँचना था नई दिल्ली, पहुँच गई पुरानी दिल्ली, यात्री हुए हैरान-परेशान

By स्वाति सिंह | Published: March 28, 2018 12:23 PM2018-03-28T12:23:19+5:302018-03-28T12:23:19+5:30

मंगलवार सुबह 7:38 बजे ट्रेन सब्जीमंडी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ठीक उसी समय सोनीपत से पुरानी दिल्ली की ओर जाने वाली 64004 नंबर की ट्रेन भी आने वाली थी। इसके कारण दुविधा में आकर रेलवे ऑपरेटर ने आगे गलत जानकारी दे दी

Railway official suspended over train turn up wrong Delhi station | भारतीय रेलवे की हुई किरकिरी, ट्रेन को पहुँचना था नई दिल्ली, पहुँच गई पुरानी दिल्ली, यात्री हुए हैरान-परेशान

भारतीय रेलवे की हुई किरकिरी, ट्रेन को पहुँचना था नई दिल्ली, पहुँच गई पुरानी दिल्ली, यात्री हुए हैरान-परेशान

नई दिल्ली, 28 मार्च: रेलवे की एक ओर से एक अत्यंत लापरवाही वाला मामला सामने आया है। मंगलवार (27 मार्च) को एक ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन जाने के बदले पुरानी दिल्ली पहुंच गई। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई।  इस घटना के बाद रेलवे ने अपने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।  

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 7:38 बजे ट्रेन सब्जीमंडी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ठीक उसी समय सोनीपत से पुरानी दिल्ली की ओर जाने वाली 64004 नंबर की ट्रेन भी आने वाली थी। इसके कारण दुविधा में आकर रेलवे ऑपरेटर ने आगे गलत जानकारी दे दी जिसके बाद पानीपत से आने वाली ट्रेन को पुरानी दिल्ली जाने वाले ट्रैक का ग्रीन सिग्नल मिल गया। 

पुरानी दिल्ली पहुंचकर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर जाकर खड़ी हुई,  गनीमत यह थी की वहां की लाइन लाइन क्लियर थी। हालांकि बाद में ट्रेन को नई दिल्ली भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने कहा 'लॉग ऑपरेटर को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है। 
 

Web Title: Railway official suspended over train turn up wrong Delhi station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे