रेलवे कार्यालय अधीक्षक 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:09 IST2021-11-23T21:09:38+5:302021-11-23T21:09:38+5:30

रेलवे कार्यालय अधीक्षक 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
जयपुर, 23 नवंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक को एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने एक बयान में बताया कि परिवादी का स्थानांतरण अजमेर कराने के एवज में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक सहीराम मीणा ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने आरोपी को मंगलवार को परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने इससे पूर्व परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।