रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को कहा कि मुम्बई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण का काम इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आगरा-वाराणसी, दिल्ली-चंडीगढ़ और मुम्बई-बेंगलुरू समेत पांच और तीव्र गति कॉरिडोर की योजना बनाई गई है।
मंत्री ने यहां ‘द इकोनॉमिस्ट इंडिया समिट 2018’ में कहा कि इस वर्ष दिसम्बर तक पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (मुम्बई-अहमदाबाद) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।