Budget 2020: वित्त मंत्री का ऐलान-तेजस की तरह और ट्रेनें चलाई जाएंगी, जानें रेलवे को क्या-क्या मिला?

By स्वाति सिंह | Published: February 1, 2020 12:35 PM2020-02-01T12:35:32+5:302020-02-01T12:35:32+5:30

निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया 'देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी। तेजस ट्रेनों के जरिये पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है।'

Railway in Budget 2020: Nirmala sitaraman says-More trains will be run like Tejas, know what the Railways got? | Budget 2020: वित्त मंत्री का ऐलान-तेजस की तरह और ट्रेनें चलाई जाएंगी, जानें रेलवे को क्या-क्या मिला?

तेजस ट्रेनों के जरिये पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा।

Highlightsनिर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। उन्होंने ऐलान किया 'देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिन बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। उन्होंने कहा 'रेलवे की कमाई बेहद कम है, इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने ऐलान किया 'देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी। तेजस ट्रेनों के जरिये पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है।' साथ ही उन्होंने कहा '27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनाने का प्लान है। 148 किलोमीटर बेंगलुरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा। इस पर कुल 18 हजार 600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जिसमें 25 फीसदी केंद्र सरकार देगी।' 

वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान-

-550 रेलवे स्‍टेशन पर वाईफाई की होगी शुरुआत
-रेलवे की खाली जमीन पर सोलर एनर्जी सेंटर। रेलवे लाइन के बगल में सोलर पैनल लगेंगे।
-सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा
-150 ट्रेनें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए शुरू होंगी।
-तेजस जैसी कई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
-148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा, केंद्र सरकार 25 पर्सेंट पैसा देगी।
-मुंबई-अहमदाबाद के बीच स्‍पीड ट्रेन की शुरुआत
-मानव रहित क्रॉसिंग खत्‍म हो गए हैं।
- पीपीपी मॉडल के तहत 150 नई ट्रेने आएंगी। तेजस जैसी और ट्रेन चलाए जाएंगे।

Web Title: Railway in Budget 2020: Nirmala sitaraman says-More trains will be run like Tejas, know what the Railways got?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे