रेलवे ने स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें उम्र, योग्यता और सैलरी

By वैशाली कुमारी | Published: July 3, 2021 04:40 PM2021-07-03T16:40:37+5:302021-07-03T16:40:37+5:30

बड़े साल बाद रेलवे में एक बार फिर से स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए कुछ वैकेंसी निकाली गई है। पश्चिम मध्य रेलवे यानी WCR ने स्टेशन मास्टर की 38 पदों पर भर्तियां निकाली है।

Railway has issued notification for the recruitment of Station Master salary age | रेलवे ने स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें उम्र, योग्यता और सैलरी

श्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा वहीं से अभ्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है।

Highlightsएससी/एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है। ओबीसी के लिए उम्र सीमा 43 वर्ष है।पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा निकाली गई स्टेशन मास्टर की सैलरी 61,400 रुपए प्रतिमाह है।

भारतीय रेलवे समय समय पर छोटी मोटी वैकेंसी निकालता रहता है। कभी उत्तर मध्य रेलवे तो कभी पश्चिम  रेलवे विभिन्न प्रकार की पोस्टों के लिए भर्तियां निकालता रहता है।

बड़े साल बाद रेलवे में एक बार फिर से स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए कुछ वैकेंसी निकाली गई है। पश्चिम मध्य रेलवे यानी WCR ने स्टेशन मास्टर की 38 पदों पर भर्तियां निकाली है। यह भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट पर निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वो उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 

अभ्यार्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ़ से निकाली गई इन भर्तियों के लिए अगर एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए वही अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने मानता प्रताप विश्वविद्यालय विद्यालय से स्नातक किया हो। वहीं, अगर उम्र की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्टेशन मास्टर की सैलरी 61,400 रुपए प्रतिमाह

एससी/एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है। वह ओबीसी के लिए उम्र सीमा 43 वर्ष है। इन पदों पर वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो पहले से ही पश्चिम मध्य रेलवे में नौकरी कर रहे हैं।  वहीं अगर सैलरी की बात की जाए तो पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा निकाली गई स्टेशन मास्टर की सैलरी 61,400 रुपए प्रतिमाह है।

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई, 2021 है। अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा वहीं से अभ्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक है -  www.wrc.indianrailways.gov.in . 

अभ्यर्थियों का चयन सिंगल स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और एप्टिट्यूड टेस्ट‌ के आधार पर ही ‌किया जायेगा। टेस्ट के बाद  मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद अंतिम में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

Web Title: Railway has issued notification for the recruitment of Station Master salary age

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे