रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस में दिव्यांग लोगों के लिए निचली सीट की निर्धारित, जानें गरीब रथ और एसी चेयर कार ट्रेन में कौन सी मिलेगी सीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2023 16:08 IST2023-04-12T16:03:41+5:302023-04-12T16:08:12+5:30

गरीब रथ ट्रेन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दो निचली सीट और दो ऊपरी सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। हालांकि, इस सुविधा के लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा। इसके अलावा, ‘एसी चेयर कार’ ट्रेन में भी दो सीट दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। 

Railway fixed lower seat for disabled people in mail express Garib Rath and AC chair car train | रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस में दिव्यांग लोगों के लिए निचली सीट की निर्धारित, जानें गरीब रथ और एसी चेयर कार ट्रेन में कौन सी मिलेगी सीट

रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस में दिव्यांग लोगों के लिए निचली सीट की निर्धारित, जानें गरीब रथ और एसी चेयर कार ट्रेन में कौन सी मिलेगी सीट

Highlightsअकेले या छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।रेलवे बोर्ड ने इस बाबत 31 मार्च को एक आदेश जारी किया था।

नयी दिल्लीः दिव्यांग लोगों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में उनके और उनके परिचारकों के लिए विशेष रूप से निचली सीट का आवंटन निर्धारित किया है। अकेले या छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

रेलवे बोर्ड ने अपने विभिन्न जोन को 31 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि शयनयान श्रेणी में चार सीट (दो निचली और दो मध्य सीट), तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में दो सीट (एक निचली और एक मध्य सीट), तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (इकनॉमी) डिब्बे में दो सीट (एक निचली और एक मध्य सीट) दिव्यांग लोगों और उनके परिचारकों के लिए आरक्षित होगी।

आदेश के मुताबिक, गरीब रथ ट्रेन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दो निचली सीट और दो ऊपरी सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। हालांकि, इस सुविधा के लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा। इसके अलावा, ‘एसी चेयर कार’ ट्रेन में भी दो सीट दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। 

Web Title: Railway fixed lower seat for disabled people in mail express Garib Rath and AC chair car train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Railways