Railway Board: सामान्य श्रेणी के डिब्बों में किफायती खाना, पेयजल और वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश, रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र लिखा, जानें बड़ी वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2023 14:16 IST2023-06-22T14:15:26+5:302023-06-22T14:16:14+5:30

Railway Board: रेलवे बोर्ड का यह पत्र ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों की भारी भीड़ होने की तस्वीरें सोशल मीडिया मंचों पर आने के बाद जारी हुआ है।

Railway Board Instructions for arrang affordable food drinking water and vending trolley in general class coaches wrote letter to all zones, know big reason | Railway Board: सामान्य श्रेणी के डिब्बों में किफायती खाना, पेयजल और वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश, रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र लिखा, जानें बड़ी वजह

कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उन्हें पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं।

Highlightsट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।सामान्य श्रेणी के डिब्बे सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के अगले और पिछले छोर पर ही होते हैं। कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उन्हें पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं।

Railway Board: रेलवे बोर्ड ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी रेलवे जोन को पत्र लिखकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सभी मूलभूत सुविधाएं सनिश्चित करने का निर्देश दिया है। रेलवे बोर्ड का यह पत्र ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों की भारी भीड़ होने की तस्वीरें सोशल मीडिया मंचों पर आने के बाद जारी हुआ है।

रेलवे बोर्ड में सदस्य (परिचालन एवं व्यापार विकास) जया वर्मा सिन्हा की तरफ से लिखे गए इस पत्र में रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सामान्य श्रेणी के डिब्बे सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के अगले और पिछले छोर पर ही होते हैं। इस वजह से कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उन्हें पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं।

सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के प्रत्येक ठहराव पर किफायती खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: Railway Board Instructions for arrang affordable food drinking water and vending trolley in general class coaches wrote letter to all zones, know big reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे