(इंट्रो और दूसरे पैरा में सुधार के साथ)
जयपुर, 18 फरवरी कृषि कानूनों के विरोध के तहत किसानों द्वारा देश व्यापी रेल रोको आंदोलन के चलते बृहस्पतिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक ट्रेन रद्द कर दी जबकि कुछ रेल सेवाओं के संचालन में देरी हुई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता गौरव गौड़ ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण बृहस्पतिवार को रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा रद्द की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर किसानों का आंदोलन कुल मिलाकर सांकेतिक था और इससे यात्रियों को ज्यादा असुविधा नहीं हुई। उन्होंने दावा किया उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्रों में आंदोलन का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा ।
किसानों ने कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और जयपुर में एक ट्रेन को रोक कर उसके ईंजन पर चढ गये। जब रेलवे पुलिस कर्मियों ने उन्हें ईंजन से उतारा तो वो ट्रेक पर बैठ गये।
मालाखेड़ा के पास आंदोलन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक रेल को राजगढ़ स्टेशन पर रोक दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।