राहुल ने कोविड-19 महामारी से निपटने, लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Published: November 22, 2020 08:49 PM2020-11-22T20:49:16+5:302020-11-22T20:49:16+5:30

Rahul tackles Kovid-19 epidemic, targets central government on lockdown | राहुल ने कोविड-19 महामारी से निपटने, लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा

राहुल ने कोविड-19 महामारी से निपटने, लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 22 नवम्बर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने और लॉकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि इसने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और छात्रों के भविष्य से समझौता किया गया।

उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर संसदीय समिति के निष्कर्षों पर एक समाचार रिपोर्ट को भी टैग किया।

गांधी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन ने लाखों लोगों को गरीबी में धकेल दिया, नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया और छात्रों के भविष्य के साथ समझौता किया गया।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह कड़वी सच्चाई है कि जिसे भारत सरकार अपने झूठ के जरिए छिपाने की कोशिश करती है।’’

उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए एक अन्य ट्वीट में एक समाचार रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हाथरस बलात्कार पीड़िता का परिवार राज्य में सुरक्षित नहीं है।

गांधी ने ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सरकार के हाथों पीड़ितों का लगातार शोषण असहनीय है। हाथरस बलात्कार-हत्या के मामले में पूरा देश सरकार से जवाब मांग रहा है और पीड़ित परिवार के साथ है। गुंडाराज में वर्दी की गुंडागर्दी का एक और उदाहरण।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul tackles Kovid-19 epidemic, targets central government on lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे