राहुल ने भाजपा की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि संबंधी रिपोर्ट को लेकर निशाना साधा
By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:17 IST2021-08-28T16:17:26+5:302021-08-28T16:17:26+5:30

राहुल ने भाजपा की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि संबंधी रिपोर्ट को लेकर निशाना साधा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को मिलने वाले चंदे में बढ़ोतरी से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा और सवाल किया कि भाजपा की आय 50 प्रतिशत बढ़ गई, लेकिन क्या जनता की आमदनी बढ़ी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की आय 50 प्रतिशत तक गढ़ गई। और आपकी?’’ कांग्रेस नेता ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) के आकलन का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि साल 2019-20 में भाजपा की आय में 50 प्रतिशत तक इजाफा हुआ और इसमें सबसे बड़ा योगदान चुनावी बॉन्ड के जरिये मिले चंदे का रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।