वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तुषार वेल्लापल्ली दुबई से गिरफ्तार, ये है उन पर आरोप

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 22, 2019 12:51 IST2019-08-22T12:51:38+5:302019-08-22T12:51:38+5:30

वायनाड लोकसभा सीटः तुषार वेल्लापल्ली पिछले 10 सालों से वेल्लापल्ली दुबई में एक कंपनी चला रहे हैं।

Rahul Gandhi's Wayanad Poll Rival Thushar Vellapally Arrested from Dubai | वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तुषार वेल्लापल्ली दुबई से गिरफ्तार, ये है उन पर आरोप

File Photo

Highlightsकेरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तुषार वेल्लापल्ली को दुबई से गिरफ्तार किया गया है। वेल्लापल्ली राजनीतिक पार्टी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के प्रमुख हैं और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है।

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तुषार वेल्लापल्ली को दुबई से गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी एक धोखाधड़ी मामले में हुई है। वेल्लापल्ली राजनीतिक पार्टी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के प्रमुख हैं और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है।

खबरों के मुताबिक, तुषार वेल्लापल्ली की गिरफ्तारी के संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मुख्यमंत्री ने लिखा है, 'मैं वेल्लापल्ली की भलाई और स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त करता हूं। कानून की सीमा के भीतर हर संभव मदद उन्हें उपलब्ध कराई जानी चाहिए।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 10 सालों से वेल्लापल्ली दुबई में एक कंपनी चला रहे हैं। कंपनी घाटे में चली गई और उप-ठेकेदारों ने नुकसान की भरपाई की मांग की। कंपनी की ओर से मुआवजे के रूप में एक चेक 8 मिलियन दिरहम का दिया गया, जोकि बाउंस हो गया। इसके बाद तुषार बुधवार को जैसे ही दुबई पहुंचे वैसे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

तुषार वेल्लापल्ली के करीबियों की मानें तो इस मामले में दुबई में रहने वाले प्रमुख मलयाली लोगों ने उन्हें जमानत पर रिहा करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी और वेल्लापल्ली के बीच में टक्कर थी। राहुल गांधी को 12 लाख से अधिक वोट मिले थे, जबकि वेल्लापल्ली केवल 78,816 वोट पाने में सफल रहे। उन्हें राहुल ने एक बड़े अंतर से हराया था।

Web Title: Rahul Gandhi's Wayanad Poll Rival Thushar Vellapally Arrested from Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे