राहुल गांधी का केसीआर पर जबरदस्त हमला, बोले- "वो चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं, मोदी जी उन्हें आदेश देते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 1, 2022 08:30 PM2022-11-01T20:30:02+5:302022-11-01T20:35:02+5:30

राहुल गांधी ने हैदराबाद में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपको मुख्यमंत्री को मोदी जी फोन करने हैं और वो उनका आदेश मानते हैं।

Rahul Gandhi's tremendous attack on KCR, said - "He does drama before elections, Modi ji orders him" | राहुल गांधी का केसीआर पर जबरदस्त हमला, बोले- "वो चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं, मोदी जी उन्हें आदेश देते हैं"

ट्विटर से साभार

Highlightsराहुल गांधी ने हैदराबाद में लोगों से कहा कि आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैंकेसीआर पर सीधा अटैक करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन हैवे इधर से फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाकर उन्हें आदेश देते हैं

हैदराबाद: राहुल गांधी ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वो भाजपा के साथ मिले हुए हैं। कांग्रेस के 'भारत जोड़ो' यात्रा की अगुवाई करते हुए राहुल गांधी ने हैदराबाद में आयोजित एक सभा में मौजूद लोगों से कहा कि सूबे में सत्ता संभाल रही टीआरएस और भाजपा आपस में मिले हुए हैं।

मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी को भाजपा की भी टीम बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा और टीआरएस एक साथ काम करते हैं। आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है। वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं।"

राहुल गांधी ने सीएम केसीआर और टीआरएस पर इसलिए तीखा हमला बोला क्योंकि टीआरएस ने भी तेलंगाना में 'भारत जोड़ो' यात्रा के लिए सूबे में प्रवेश करने वाले विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भी सियासी हमला किया है। टीआरएस की ओर से राहुल गांधी के हमले का अगुवाई करते हुए सीएम केसीआर के बेटे केटी रामराव (केटीआर) ने कहा राहुल गांधी केसीआर को झूठे आरोपों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने से पहले अपनी अमेठी की सीट फिर से जीतने की कोशिश करनी चाहिए।

मालूम हो कि बीते सोमवार को रंगारेड्डी में राहुल गांधी ने केसीआर द्वारा साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के धुरी बनने के प्रयास की यह कहकर हवा निकाल दी कि कांग्रेस और टीआरएस के बीच में किसी भी तरह का गठबंधन संभव ही नहीं है।

यही नहीं राहुल गांधी ने केसीआर के बिहार, झारखंड और यूपी के सियासी दौर पर भी व्यंग्य करते हुए कहा कि केसीआर को भ्रम है कि वह क्षेत्रीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं। लेकिन अगर ऐसा है तो ठीक है, वह चाहे तो अंतर्राष्ट्रीय पार्टी भी बना सकते हैं। इसके लिए वो स्वतंत्र हैं और केवल भारत ही नहीं ब्रिटेन और चीन में भी चुनाव लड़ सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर पर्दे के पीछे से भाजपा की मदद कर रहे हैं, इसलिए केवल कांग्रेस की विचारधारा ही भाजपा को हरा सकती है। 

Web Title: Rahul Gandhi's tremendous attack on KCR, said - "He does drama before elections, Modi ji orders him"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे