राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-अब देश में केवल एकलौते एनजीओ RSS के लिए जगह है

By स्वाति सिंह | Updated: August 28, 2018 23:54 IST2018-08-28T23:54:06+5:302018-08-28T23:54:06+5:30

राहुल ने लिखा 'न्यू इंडिया' में केवल एक ही एनजीओ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएससए) के लिए जगह है।

Rahul Gandhi's PM targets Modi, said-now the only single NGO in the country is the place for RSS | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-अब देश में केवल एकलौते एनजीओ RSS के लिए जगह है

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-अब देश में केवल एकलौते एनजीओ RSS के लिए जगह है

नई दिल्ली, 28 अगस्त: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कई वामपंथी विचारकों, सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की छापेमारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा 'न्यू इंडिया' में केवल एक ही एनजीओ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएससए) के लिए जगह है।


बाढ़ प्रभावित केरल के दौरे पर पहुंचे गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत में अब सिर्फ एकमात्र एनजीओ के लिए जगह है और वह आरएसएस है।'

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'दूसरे सभी एनजीओ को बंद कर दो। सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेज दो और शिकायत करने वालों को गोली मार दो। न्यू इंडिया में स्वागत है।'

बता दें कि विदेश से लौटते ही मंगलवार को केरल बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुंचे। केरल की यात्रा पर गये राहुल गांधी ने आज उन मछुआरों को सलाम किया, जिन्होंने भीषण जलसंकट में फंसे लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने दावा किया कि देश में मछुआरा समुदाय किसानों के समान संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केन्द्र में सत्ता में आती है तो वह अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाएगी।

Web Title: Rahul Gandhi's PM targets Modi, said-now the only single NGO in the country is the place for RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे