राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप, बोले- 'पीएम मोदी उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए तेल के दाम कम नहीं कर रहे हैं'
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 20:04 IST2022-02-14T19:28:50+5:302022-02-14T20:04:35+5:30
राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी जी ईंधन की कीमतें इसलिए कम नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनके 'दो-तीन उद्योगपति दोस्तों' को फायदा होता है।

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप, बोले- 'पीएम मोदी उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए तेल के दाम कम नहीं कर रहे हैं'
गुरदासपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने पंजाब की सियासत पर कम और प्रधानमंत्री नरेंद्र की सियासत पर कुछ ज्यादा ही बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी जनसभा में कहा कि पंजाब के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि हर साल मिलने वाली 2 करोड़ नौकरियों का उनका वादा कहां तक पहुंचा, काले धन को वापस लाने में पीएम मोदी को अभी कितना समय लगेगा।
गुरदासपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है। यूपीए के शासनकाल में ईंधन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 140 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल तक हुआ करती थी। लेकिन आज की तारीख में यह लगभग 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप हुए राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "मोदी जी ईंधन की कीमतें इसलिए कम नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनके 'दो-तीन उद्योगपति दोस्तों' को फायदा होता है।"
नरेंद्र मोदी जी पेट्रोल और डीज़ल के दाम इसलिए कम नहीं कर सकते, क्योंकि उनके जो दो-तीन उद्योगपति मित्र हैं, उनको फायदा होता है : श्री @RahulGandhi#PunjabPanjeNaalpic.twitter.com/uhc2B4f9G8
— Congress (@INCIndia) February 14, 2022
डीजल-पेट्रोल पर हमले के बाद राहुल गांधी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2016 में नोटबंदी के समय केंद्र ने कहा था कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है। आखिर कहां है काला धन, देश को बताएं पीएम। वो इस तरह से इन मुद्दों पर गोलमोल जवाब नहीं दे सकते हैं। उन्हें जनता को सच्चाई बतानी होगी।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम अब कभी नौकरियों की बात नहीं करते, बेरोजगारी की बात नहीं करते। आखिर इन मुद्दों पर वो कब बात करेंगे। राहुल गांधी ने वहां मौजूद जनता से कहा कि वो मोदी सरकार के बनाये तीनों कृषि कानूनों को निरस्त होने पर किसानों को बधाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के समय सड़क से संसद तक मजबूती के साथ किसानों की मांग के साथ खड़ी रही।
राहुल गांधी ने कहा, "मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि आपने उन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन करके ऐतिहासिक काम किया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया होता और तीन कानूनों को निरस्त नहीं होते तो न केवल पंजाब के किसानों का बल्कि पूरे देश के किसानों को उसका नुकसान उठाना पड़ता।"
उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसान समर्थक है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए और इसके लिए हमने संसद से सड़क तक उन कृषि कानूनों को रोकने की कोशिश की।
इस मुद्दे पर बात करते हुए राहुल गांधी फिर से पीएम मोदी पर हमला करते हैं और कहते हैं, ''हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों के लिए नहीं है। अगर हमारी सरकार अगर दो-तीन अरबपतियों के लिए होती तो पंजाब सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ खड़ी नहीं होती। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की पंजाब सरकार ने लगभग साल भर चले किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा भी दिया।
राहुल गांधी ने सभा में मौजूद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह गरीबों के बेटे हैं, इसलिए गरीबी को गहराई से समझते हैं। अगर यह (सीएम चन्नी) सरकार चलाते हैं, तो वह सरकार अरबपतियों की नहीं बल्कि पंजाब के गरीबों की, किसानों की, मजदूरों की और छोटे और मध्यम व्यवसायों की होगी।"