लालू प्रसाद यादव से एम्स में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तबीयत में सुधार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2022 17:15 IST2022-07-09T17:15:58+5:302022-07-09T17:15:58+5:30

आरेजी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। इस बीच कई नेता लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Rahul Gandhi Visits Lalu Prasad Yadav At AIIMS congress rjd rabri devi hospital | लालू प्रसाद यादव से एम्स में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तबीयत में सुधार

लालू प्रसाद यादव से एम्स में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तबीयत में सुधार

Highlightsबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हुआ है लालू यादव राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है

नई दिल्लीः बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तबीयत में सुधार हुआ है। जानकारी के मुताबिक उन्हे जल्द ही सीसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव से मिलने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे।

आज दोपहर उन्होंने अस्पताल में मुलाकात कर लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जाना है । उनके साथ केसी वेणुगोपाल भी थे। बता दें कि लालू यादव पिछले दिनों अपने घर में गिर गए थे जिससे उनके कंधे पर चोट आई थी। उन्हे बेहतर इलाज के लिए 6 जुलाई को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। 

लालू यादव की तबीयत पहले से बेहतर 

बता दें कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पिता की तस्वीर शेयर कर उनके तबीयत के बारे में जानकरी दी थी। मीसा भारती ने कहा कि 'आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख रेख से आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबियत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं।

सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है'। उन्होंने ये भी कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। इस तस्वीर को लालू यादव के समर्थक भी जमकर शेयर कर रहे हैं। 

6 जुलाई को दिल्ली एम्स में कराए गए थे भर्ती

गौरतलब है कि लालू यादव को घर में सीढियों से गिरने के बाद पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इससे पहले उनका इलाज दिल्ली एम्स से ही चल रहा था। 6 जुलाई उन्हे एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया था। गिरने की वजह से उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है। 

Web Title: Rahul Gandhi Visits Lalu Prasad Yadav At AIIMS congress rjd rabri devi hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे