कैलाश मानसरोवर यात्रा के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट, 'जिसको बुलावा आता है वही जाता है'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 5, 2018 12:00 PM2018-09-05T12:00:09+5:302018-09-05T12:10:46+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा।

rahul gandhi tweet from mansarovar yatra | कैलाश मानसरोवर यात्रा के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट, 'जिसको बुलावा आता है वही जाता है'

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 5 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। ऐसे में यात्रा के बीच राहुल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में यात्रा से जुड़ी कुछ फोटो को भी शेयर किया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा। #KailashYatra।


राहुल ने ट्वीट के साथ मानसरोवर के पास मौजूद झील की तस्वीर साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है किमानसरोवर झील का पानी काफी शांत है. वह सिर्फ प्रदान करते हैं फिर भी कुछ नहीं खोते हैं, कोई भी यहां से पानी पी सकता है। यहां पर किसी तरह की नफरत नहीं है, यही कारण है कि हम इस पानी की पूजा करते हैं।

राहुल गांधी, 31 अगस्त को कैलाश यात्रा पर हैं। राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है। इसी दौरान कहा गया था कि राहुल ने यात्रा के दौरान ही नॉनवेज खाया था, इसके बाद इस खबर ने जमकर विवाद भी किया था।
 

English summary :
Rahul Gandhi Tweet From Mansarovar Yatra goes viral: Congress President Rahul Gandhi is on visit to Kailash Mansarovar these days. In such a way, Rahul has made a tweet between the journey. He also shared some photos related to his visit in this tweet.


Web Title: rahul gandhi tweet from mansarovar yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे