राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पार्टी नेताओं ने निकाला फार्मूला

By शीलेष शर्मा | Published: May 28, 2019 08:39 PM2019-05-28T20:39:52+5:302019-05-28T20:39:52+5:30

कांग्रेस एक समिति का भी गठन कर रही है जो कार्यसमिति की बैठक से पहले विभिन्न प्रदेशों के नेताओं से चर्चा कर हार के कारणों का पता लगाएगी साथ ही यह भी रेखांकित करेगी कि जिला, प्रदेश और जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें है उन सरकारों में शामिल पार्टी नेताओं ने चुनाव के दौरान क्या भूमिका निभाई.

Rahul Gandhi To Lead Congress In Lok Sabha? Amid Crisis, New Formula | राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पार्टी नेताओं ने निकाला फार्मूला

राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पार्टी नेताओं ने निकाला फार्मूला

Highlightsपार्टी नेताओं का यह फार्मूला राहुल स्वीकार करते है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है.कार्यसमिति की बैठक के लिए समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि राहुल के वायनाड से लौटते ही कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है. 

महाराष्ट्र, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के तमाम नेता राहुल को अध्यक्ष पद पर बनाये रखने के लिए नये फार्मूले पर काम कर रहे है. इस फार्मूला के तहत राहुल से कहा जा रहा है कि वे फिलहाल तीन चार महीने तक जब तक कि महाराष्ट्र, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते तब तक अध्यक्ष पद पर बने रहे इस दौरान पार्टी उनके विकल्प की तलाश जारी रखेगी. 

सूत्रों का कहना था कि राहुल से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि तीन महीने के कार्यकाल में वे पार्टी संगठन में किए जाने वाले परिवर्तनों को अंजाम दें.  पार्टी नेताओं का यह फार्मूला राहुल स्वीकार करते है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इस फार्मूले से सहमत है साथ ही उन्होंने आज जिन नेताओं से मुलाकात की उन नेताओं को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों को कांग्रेस नेतृत्व के साथ साझा करें और बताए कि चुनाव हारने के पीछे क्या प्रमुख कारण रहे. 

इस बीच कांग्रेस एक समिति का भी गठन कर रही है जो कार्यसमिति की बैठक से पहले विभिन्न प्रदेशों के नेताओं से चर्चा कर हार के कारणों का पता लगाएगी साथ ही यह भी रेखांकित करेगी कि जिला, प्रदेश और जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें है उन सरकारों में शामिल पार्टी नेताओं ने चुनाव के दौरान क्या भूमिका निभाई. इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के पुर्नगठन पर चर्चा होगी. कार्यसमिति की बैठक के लिए समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि राहुल के वायनाड से लौटते ही कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है. 

Web Title: Rahul Gandhi To Lead Congress In Lok Sabha? Amid Crisis, New Formula

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे