कोरोना महामारी के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की अपील, कहा- आर्थिक संकट में विदेशी कंपनियों का भारतीय उद्योगों पर न हो कब्जा

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 13, 2020 07:30 IST2020-04-13T07:30:05+5:302020-04-13T07:30:05+5:30

IMF ने साल 2020 को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं बताया है। आईएमएफ के मुताबिक इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 1930 के दशक की महामंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।

rahul gandhi to centre on coronavirus dont allow foreign interests take over indian companies | कोरोना महामारी के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की अपील, कहा- आर्थिक संकट में विदेशी कंपनियों का भारतीय उद्योगों पर न हो कब्जा

Rahul Gandhi (File Photo)

Highlightsमीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन के सेंट्रल बैंक ने भारत में हाउस लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।देश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का आज 20वां दिन है।

नई दिल्ली: देश में  कोरोना वायरस  (COVID-19) की वजह से लगे लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की है कि राष्ट्रीय संकट की घड़ी में विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया विदेशी संस्थानों ने स्टॉक बाजार के गिरने के मद्देनजर भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है, इस खबर के बाद दी है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,  'भयंकर आर्थिक मंदी ने कई भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर कर दिया है, उन्हें अधिग्रहण के लिए आसान निशाना बना दिया है। सरकार को राष्ट्रीय संकट की घड़ी में विदेशी कंपनियों को किसी भारतीय कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।' 

कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि चीन के सेंट्रल बैंक ने भारत में हाउस लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

वहीं आईएमएफ के मुताबिक साल 2020 वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहने वाला है। आईएमएफ का अनुमान है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 1930 के दशक की महामंदी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। जिसको असर भारत पर भी पड़ेगा। 
 

Web Title: rahul gandhi to centre on coronavirus dont allow foreign interests take over indian companies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे