केदारनाथ आपदा प्रभावितों के आंसू पोंछने के लिए आने वाले राहुल गांधी अकेले राष्ट्रीय नेता:रावत

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:20 IST2021-12-16T22:20:38+5:302021-12-16T22:20:38+5:30

Rahul Gandhi the only national leader to come to wipe the tears of Kedarnath disaster victims: Rawat | केदारनाथ आपदा प्रभावितों के आंसू पोंछने के लिए आने वाले राहुल गांधी अकेले राष्ट्रीय नेता:रावत

केदारनाथ आपदा प्रभावितों के आंसू पोंछने के लिए आने वाले राहुल गांधी अकेले राष्ट्रीय नेता:रावत

देहरादून, 16 दिसंबर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राहुल गांधी ही अकेले ऐसे राष्ट्रीय नेता थे, जो 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद प्रभावितों के आंसू पोंछने के लिए उत्तराखंड आए थे।

यहां कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए हुई जनसभा में गांधी का स्वागत करते हुए रावत ने कहा, ''आप ही वह अकेले राष्ट्रीय नेता थे जो केदारनाथ त्रासदी के बाद हमारे आंसू पोंछने के लिए आए थे। आप केदारनाथ पैदल गए थे।'

रावत ने कहा कि जब 2014 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो गांधी ने उन्हें प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘आज केदारनाथ में हमारे द्वारा बनाई गई गुफाओं में लोग ध्यान कर रहे हैं ।'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारत में लोकतंत्र बचाने के संघर्ष का अगुआ बताते हुए रावत ने कहा कि वह ही अकेले ऐसे नेता हैं, जो सत्ता में बैठे लोगों की आंखों में सीधे देखकर उन्हें चुनौती दे सकें। उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की सफलता का श्रेय भी गांधी को दिया, जिसकी बदौलत उन्हें वापस लिया गया ।

उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड अधिनियम को वापस लिए जाने का श्रेय भी रावत ने अपनी पार्टी को दिया और कहा कि यह मंदिरों की स्वायत्तता के विरूद्ध था। प्रदेश की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रावत ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार उत्तराखंड को बेरोजगारी, मंहगाई और पलायन से मुक्त करेगी। उन्होंने कहा, '' हम महिला सशक्तिकरण का भी एक नया अध्याय लिखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi the only national leader to come to wipe the tears of Kedarnath disaster victims: Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे