आधार की वैधता के फैसले पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का कहा शुक्रिया, जानिए किसने और क्या कहा

By भारती द्विवेदी | Published: September 26, 2018 04:05 PM2018-09-26T16:05:00+5:302018-09-26T16:15:01+5:30

Rahul Gandhi Reaction over Supreme Court Verdict on Aadhaar verdict: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- 'मोटे तौर पर यह एक अच्छा फैसला है। यद्यपि मैं जस्टिस चंद्रचूड़ के फैसले से खुश हूं कि उन्होंने निजता के अधिकार पर बात की।'

Rahul Gandhi thanked Supreme Court on verdict Aadhaar verdict, know who said what | आधार की वैधता के फैसले पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का कहा शुक्रिया, जानिए किसने और क्या कहा

आधार की वैधता के फैसले पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का कहा शुक्रिया, जानिए किसने और क्या कहा

नई दिल्ली, 26 सितंबर: सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायधीशों की संविधान पीठ ने आधार कार्ड की वैधता पर बुधवार को अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आधार की वैधता को बरकरार रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। कोर्ट के फैसले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आधार के फैसले पर नेताओं की क्या राय है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है- कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। हर कोई जो आधार की आलोचना कर रहा है, उसे समझना चाहिए कि वो टेक्नॉलजी को चुनौती नहीं दे सकते हैं। मुख्यधारा में हो रहे बदलाव को स्वीकार करना चाहिए। बदलाव के साथ चलना चाहिए। देश डिजिटल हो रहा है।'


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आधार की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है- 'कांग्रेस के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था। बीजेपी के लिए आधार जासूसी का टूल। कांग्रेस के विजन को समर्थन देने और प्रोटेक्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार।'


नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है- 'ये एक अच्छा और प्रगतिशील निर्णय है।ये देश में दक्षता लाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार संवैधानिकता का परीक्षण पूरी तरह सफल हुआ है।'


कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है- 'सेक्शन 57 को हटाकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के द्वारा आधार के नाम पर चल रहे सर्विसलांस को खत्म कर दिया है। यूपीए ने जैसा आधार को बनाना चाहा था, अब वैसा बिल्कुल भी नहीं है। '


पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- 'मोटे तौर पर यह एक अच्छा फैसला है। यद्यपि मैं जस्टिस चंद्रचूड़ के फैसले से खुश हूं कि उन्होंने निजता के अधिकार पर बात की।'


तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा है- 'ममता बनर्जी ने आधार को लेकर खुली चुनौती दी थी। हमारा रुख सही साबित हुआ है। मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने वो कहा, जो हम कह रहे थे। डेटा गोपनीयता और डेटा सुरक्षा पर हमें ध्यान देने की ज़रूरत है। बीजेपी कर नागरिक की ज़िंदगी की निगरानी नही कर सकती।'


सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लेकर क्या कहा

- पैन कार्ड से आधार लिंक करना अनिवार्य है लेकिन यूजीसी, एनईईटी और सीबीएसई परीक्षाओं और स्कूल एडमिशन में यह जरूरी नहीं है। इसके अलावा बैंक खाता खोलने, नई सिम खरीदने और प्राइवेट कंपनियों आधार की मांग नहीं कर सकती।

- सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 को खत्म कर दिया है। जिसके बाद प्राइवेट कंपनियां अब आधार नहीं मांग सकती।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार प्राइवेसी में दखल लेकिन उसकी जरूरत को भी देखना होगा। मौलिक अधिकारों पर कुछ अंकुश भी संभव। 99.76 फीसदी लोगों को सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता। बॉयोमेट्रिक की सुरक्षा के पुख्ता उपाय की जरूरत है।

- सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बैंक खातों और मोबाइल नंबर से आधार लिंक करना अनिवार्य नहीं हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने स्कूलों में भी आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके अलावा सीबीएसई और एनईईटी में आधार दिया जाना जरूरी नहीं है।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूआईडीएआई नागरिकों के आधार पंजीकरण के लिए डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक डेटा जुटाता है। किसी व्यक्ति को जारी आधार नंबर यूनीक होता है। इसे किसी अन्य व्यक्ति को नहीं किया जा सकता।

- जस्टिस एके सीकरी ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि आधार ने समाज के हाशिए पर पड़े लोगों को पहचान दी है। यह यूनीक पहचान है क्योंकि इसका डुप्लीकेट नहीं हो सकता।

आधार एक 12 अंक की यूनिक पहचान संख्या है जो सवा अरब भारतीयों को दी गई गई है। इसमें व्यक्ति की पहचान के साथ उसका निवास और पहचान की अन्य जानकारियां होती हैं। 38 दिनों तक चली रिकॉर्ड सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 27 याचिकाकर्ताओं को सुना जिन्होंने आधार की संवैधानिकता पर सवाल खड़े किए थे और इसे निजता के अधिकार का हनन माना था।

English summary :
Rahul Gandhi Reaction over Supreme Court Verdict on Aadhaar verdict: Congress President Rahul Gandhi has welcomed the Supreme Court's decision on the validity of the Aadhaar. He said, "The basis for the Congress was the medium of empowerment. Base detective tool for BJP. The Supreme Court is grateful to support and protect the Vision of Congress. '


Web Title: Rahul Gandhi thanked Supreme Court on verdict Aadhaar verdict, know who said what

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे