राहुल गांधी ने कहा, 'कोविड-19 से पहले ही कहा था आने वाली है आर्थिक सुनामी, सरकार ने नहीं की तैयारी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2020 02:16 PM2020-03-17T14:16:05+5:302020-03-17T14:22:18+5:30

राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा।

Rahul Gandhi target to modi government on Economy down in india Claim COVID 19 | राहुल गांधी ने कहा, 'कोविड-19 से पहले ही कहा था आने वाली है आर्थिक सुनामी, सरकार ने नहीं की तैयारी'

राहुल गांधी ने कहा, 'कोविड-19 से पहले ही कहा था आने वाली है आर्थिक सुनामी, सरकार ने नहीं की तैयारी'

Highlightsभारत में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 129 लोग संक्रमित हैं। देशभर में पर्यटन स्थल और स्कूल -कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (17 मार्च) को दावा किया कि देश में आर्थिक तबाही आ रही है, लेकिन सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यही स्थिति रहती है तो अगले छह महीनों में देश के लोगों को ‘अकल्पनीय पीड़ा’ का सामना पड़ेगा। 

राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा, ‘‘आर्थिक तबाही आ आ रही है। यह सुनामी की तरह है। भारत को न सिर्फ कोरोना वायरस, बल्कि आ रही आर्थिक तबाही को लेकर तैयारी रखनी चाहिए।’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं बार-बार आगाह करते आ रहा हूं। लेकिन सुना नहीं जा रहा है। सरकार सिर्फ बेवकूफ बना रही है।’’ उन्होंने दावा किया कि अगर यही स्थित रही तो लोगों को अगले छह महीनों में अकल्पनीय पीड़ा से गुजरना पड़ेगा।

50 डिफॉल्टर बैंक के नाम बताएं मोदी सरकार

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं। इससे पहले राहुल  ने एक मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा कि वे 50 विल-फुल डिफॉल्टर के नाम बताएं। वहीं इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब में कहा कि ऐसे लोगों की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है। इसमें छिपाने की बात ही नहीं है। इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है।

Web Title: Rahul Gandhi target to modi government on Economy down in india Claim COVID 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे