राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को तंज कसते हुए दी बधाई, आज हुए हैं दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 8, 2019 04:36 PM2019-09-08T16:36:18+5:302019-09-08T16:36:18+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 100 दिनों में कोई विकास न होने पर मोदी सरकार को बधाई। दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 100 दिन पूरे हुए हैं।

rahul gandhi slams on narendra modi government, he says Congratulations to the Modi Govt on 100 Days No Vikas | राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को तंज कसते हुए दी बधाई, आज हुए हैं दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे 

File Photo

Highlightsकांग्रेस के नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और उन्होंने इन 100 दिनों को विकास न करना बताया है।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार ने इन सौ दिनों सें सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के बारे में लिया है।

देश की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के रविवार (08 सितंबर) को पूरे हुए है। इस दौरान कांग्रेस के नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और उन्होंने इन 100 दिनों को विकास न करना बताया है। साथ ही साथ राहुल गांधी ने तंज कसके हुए सरकार को बधाई भी दे दी। 

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, '100 दिनों में कोई विकास न होने पर मोदी सरकार को बधाई, लगातार लोकतंत्र की हत्या, आलोचना करने वाली मीडिया को दबाया, नेतृत्व, दिशा-निर्देश और योजनाओं की कमी। सबसे बड़ी आवश्यकता तबाह अर्थव्यवस्था को पलटने की है।'

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार ने इन सौ दिनों सें सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के बारे में लिया है। साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बारे में फैसला लिया गया। इस मामले को 35 दिन हो गए हैं और केवल कुछ छिट-पुट घटनाएं हुई हैं और जम्मू-कश्मीर में स्थित सामान्य होने लग गई है। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सहित कई जगहों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी दिखाई दी।

वहीं पीए नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में कहा कि ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में भाजपा-एनडीए की सरकार के नए कार्यकाल के भी 100 दिन हो रहे हैं। ये 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं। ये 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं। 

Web Title: rahul gandhi slams on narendra modi government, he says Congratulations to the Modi Govt on 100 Days No Vikas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे