टमाटर सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमत को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, ट्वीट कर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 28, 2023 17:54 IST2023-06-28T17:53:30+5:302023-06-28T17:54:31+5:30

Rahul Gandhi slams BJP over tomato price rise | टमाटर सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमत को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला तीखा हमला, ट्वीट कर कही ये बात

(फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आवश्यक वस्तुओं की कीमत को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला।उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है।गांधी ने कहा कि गरीब भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मध्यम वर्ग कुछ पैसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आवश्यक वस्तुओं की कीमत को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है। टमाटर, दाल और रसोई गैस की दरें गिनाते हुए गांधी ने कहा कि गरीब भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मध्यम वर्ग कुछ पैसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोजगार हैं, रोजगार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले।"

उन्होंने आगे लिखा, "नफरत मिटाने, महंगाई, बेरोजगारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा- भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है! आखिर किसका है ये अमृतकाल?" अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टमाटर, फूल गोभी, तुअर डाल, ब्रांडेड अरहर दाल और गैस सिलेंडर के दामों का भी जिक्र किया है।"

Web Title: Rahul Gandhi slams BJP over tomato price rise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे