किसान के फटे हाथों से हाथ मिलाना...सुबह कांपते हुए मजदूर के बच्चों को देखना...हवाई जहाज-हेलीकॉप्टर और गाड़ियों से नहीं दिखता ये सब: राहुल गांधी

By भाषा | Updated: December 5, 2022 07:43 IST2022-12-05T07:33:30+5:302022-12-05T07:43:16+5:30

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं डर को मिटाना चाहता हूं.. जो किसानों के दिल में भाजपा सरकार ने डाला है.. जो छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और जीएसटी लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है.. जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है.. उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं।’’

rahul gandhi says that All this is not visible from aeroplane-helicopter and vehicles bharat jodo yatra rajasthan | किसान के फटे हाथों से हाथ मिलाना...सुबह कांपते हुए मजदूर के बच्चों को देखना...हवाई जहाज-हेलीकॉप्टर और गाड़ियों से नहीं दिखता ये सब: राहुल गांधी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlights‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान पहुंचने पर राहुल गांधी ने यात्रा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यात्रा से वे हर रोज बहुत कुछ सीख रहे है। ऐसे में उन्होंने यह भी कहा कि ये सब हवाई जहाज-हेलीकॉप्टर और गाड़ियों से नहीं दिख सकता है।

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत सीखने को मिल रहा है और हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर तथा वाहनों में यात्रा करते ये चीजें नहीं दिखती हैं। 

हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर तथा वाहनों से ये नजारा नहीं दिखता- राहुल गांधी

इस पर बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘‘यात्रा से सीखने को बहुत मिल रहा है.. गाड़ी में, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में ये बातें समझ में नहीं आती.. हेलीकॉप्टर से दूर से दिखता है.. किसानों के फटे हुए हाथों से हाथ मिलाने के बाद बात समझ में आती है कि किसान क्या कर रहा है ।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आती है.. हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है.. हवाई जहाज से, हेलीकॉप्टर से, गाड़ियों से यह चीजें दिखती नहीं है।’’ मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करने वाले गांधी ने कहा कि यात्रा में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 

किसानों से हाथ मिलाने पर समझ आता है वो क्या कर रहे है- कांग्रेस नेता

मामले में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या वाहन में यात्रा करते समय इन बातों को नहीं समझा जा सकता है। किसानों से हाथ मिलाने के बाद ही समझ में आता है कि किसान क्या कर रहे हैं। यह हेलीकॉप्टर से नहीं देखा जाता है।” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जो देशहित में नहीं है। 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पूरा देश बेरोजगारी में डूबा है.. महंगाई बढ़ती जा रही है और पूरा का पूरा फायदा और पूरा का पूरा धन तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके दिल में भाजपा और संघ के लोगों से कोई नफरत नहीं है, लेकिन वह उन्हें देश में नफरत नहीं फैलाने देंगे। 

मै हर किसी के दिल से डर मिटाना चाहता हूं- राहुल गांधी

यात्रा के दौरान राहुल गांधी कहा, ‘‘मैं डर को मिटाना चाहता हूं.. जो किसानों के दिल में भाजपा सरकार ने डाला है.. जो छोटे और मध्यम व्यापारियों के दिल में नोटबंदी और जीएसटी लागू करके और कोरोना में किसी की मदद नहीं करके डाला है.. जो युवाओं के दिल में बेरोजगारी फैलाकर डर डाला है.. उस डर को मैं मिटाना चाहता हूं।’’ 

उन्होंने आगे बोला, ‘‘भाजपा और संघ के लोगों के से मैं नफरत नहीं करता हूं.. बिल्कुल नहीं करता हूं, मगर मैं उनको इस देश में डर नहीं फैलाने दूंगा, क्योंकि यह डर का देश नहीं है।’’ 

भारत जोड़ो यात्रा पहुंची राजस्थान

आपको बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेदों को खत्म करने के एक समन्वित प्रयास के बीच रविवार शाम को यात्रा कांग्रेस शासित राजस्थान में प्रवेश कर गई। 

ऐसे में झालावाड़ के चवली चौराहा में राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया है। अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के साथ गांधी ने मंच पर लोक कलाकारों के साथ एक घेरे में नृत्य किया है। 

Web Title: rahul gandhi says that All this is not visible from aeroplane-helicopter and vehicles bharat jodo yatra rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे