पीएम मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी को आपत्ति, कहा- उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं

By अनिल शर्मा | Published: May 21, 2023 01:07 PM2023-05-21T13:07:47+5:302023-05-21T13:15:11+5:30

नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा।

Rahul Gandhi says President should inaugurate new Parliament House not PM modi | पीएम मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी को आपत्ति, कहा- उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं

पीएम मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी को आपत्ति, कहा- उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है।

नई दिल्लीः अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संसद की नई भव्य इमारत में साज सज्जा का काम पूरा हो चुका है और इसके इस महीने के अंत तक (28 मई) पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन की तैयारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन पर आपत्ति जताई है। राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं! 

 गौरतलब है कि 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकार इसके उद्घाटन का आग्रह किया था। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार (18 मई) को यह जानकारी सार्वजनिक की थी।

संसद की नई इमारत का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था। नई इमारत राष्ट्र के शक्ति केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरी की जा रही इस परियोजना का हिस्सा हैं। त्रिकोणीय आकार की चार मंजिला इमारत 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा। परियोजना को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवंबर थी।

Web Title: Rahul Gandhi says President should inaugurate new Parliament House not PM modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे