राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच कसा तंज, बोले- 5 मिनट का पीआर करना भी नहीं छोड़ सकते पीएम मोदी

By भाषा | Updated: March 1, 2019 18:33 IST2019-03-01T18:32:08+5:302019-03-01T18:33:40+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है लेकिन तुरंत ही कांग्रेस को निशाना बनाया।’’ 

Rahul Gandhi says pm modi doing PR action on indian pak tension | राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच कसा तंज, बोले- 5 मिनट का पीआर करना भी नहीं छोड़ सकते पीएम मोदी

राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच कसा तंज, बोले- 5 मिनट का पीआर करना भी नहीं छोड़ सकते पीएम मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना प्रचार (पीआर) करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं।  कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। 

राहुल ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है लेकिन तुरंत ही कांग्रेस को निशाना बनाया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री अपना प्रचार करना पांच मिनट के लिए भी नहीं छोड़ सकते हैं। यही उनके और हमारे बीच फर्क है।’’ 

राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने इस गंभीर अवसर का दुरूपयोग कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) के उदघाटन के अवसर पर भी यही (पीआर) किया था।’’ उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय समर स्मारक के उदघाटन समारोह के दौरान मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए जोरदार हमले का जिक्र करते हुए यह बात कही। 

राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर भी अनिल अंबानी का उपहास उड़ाते हुए कहा कि इस उद्योगपति ने कभी कागज का जहाज तक नहीं बनाया।  राफेल सौदे को लेकर मोदी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि चौकीदार की निगरानी में 30,000 करोड़ रूपया अनिल अंबानी की जेब में चला गया। 

Web Title: Rahul Gandhi says pm modi doing PR action on indian pak tension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे