राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव में हार दिखी तो सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति में बदला

By भाषा | Updated: December 1, 2018 12:46 IST2018-12-01T12:46:57+5:302018-12-01T12:46:57+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में हार सामने दिखी तो मोदी ने एक ‘सैन्य फैसले को राजनीतिक संपत्ति’ में बदल दिया।

Rahul Gandhi says, Narendra Modi also made 'military decisions' like 'surgical strike' as 'political asset' | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव में हार दिखी तो सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति में बदला

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव में हार दिखी तो सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक संपत्ति में बदला

उदयपुर, एक दिसंबर (भाषा): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ‘सैन्य फैसले’ को भी ‘राजनीतिक संपत्ति’ बना दिया है साथ ही उन्होंने नोटबंदी को ऐसा घोटाला बताया जिसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों और दुकानों की रीढ़ तोड़ना था। कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को यहां एक संवाद कार्यक्रम में बैंकों की ‘गैर निष्पादित आस्तियों’ (एनपीए) को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार ने जब मोदी जी को सरकार सौंपी तब एनपीए दो लाख करोड़ रुपये था जो चार साल में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गया।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीति ‘मुद्दा’ बनाने का आरोप लगाया और कहा,‘‘ प्रधानमंत्री ने सेना के अधिकार क्षेत्र (डोमेन) में घुसते हुए उनकी सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक आस्ति (एसेट) में बदल दिया जबकि वास्तव में यह एक सैन्य फैसला था।’’ 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में हार सामने दिखी तो मोदी ने एक ‘सैन्य फैसले को राजनीतिक संपत्ति’ में बदल दिया।


उन्होंने कहा,‘‘ नरेंद्र मोदी सरकार जैसी सर्जिकल स्ट्राइक मनमोहन सरकार ने भी तीन बार की। क्या आपको पता है?’’ राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर हिंदुस्तान की जनता भ्रमित है। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी एक घोटाला था और इसका लक्ष्य सूक्ष्म व लघु कारोबार की, दुकानदारों की रीढ तोड़ना था क्योंकि इससे बड़ी कंपनियों के लिए रास्ते खुल जाएंगे।’’

English summary :
Congress President Rahul Gandhi accused Prime Minister Narendra Modi of making 'military decisions' like 'surgical strike' as political asset and also called demonetisation as a scandal whose purpose was to break the backbone of small traders and shopkeepers.


Web Title: Rahul Gandhi says, Narendra Modi also made 'military decisions' like 'surgical strike' as 'political asset'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे