राहुल गांधी ने अमित शाह को बताया 'हत्या का आरोपी', जय शाह पर लगाए ये गंभीर आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 23, 2019 19:27 IST2019-04-23T19:27:04+5:302019-04-23T19:27:04+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में केरल की वायनाड और अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने दोनों लोकसभा सीटों पर नामांकन कर चुके हैं। 

Rahul Gandhi says Murder accused BJP Amit Shah in Jabalpur LS polls 2019 | राहुल गांधी ने अमित शाह को बताया 'हत्या का आरोपी', जय शाह पर लगाए ये गंभीर आरोप

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी जी ने 5 साल से माताओं-बहनों, युवाओं, किसानों सबके साथ अन्याय किया है। देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना ₹72,000 डालेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की जबलपुर रैली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है, ''हत्या का आरोपी अमित शाह वाह क्या शान है। आपने क्या कभी जय शाह का नाम सुना है। वह एक जादूगर है, उसने 3 महीने में 50,000 रुपये को 80 करोड़ रुपये कर दिए हैं। जय शाह अमित शाह के बेटे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा, अमित शाह युवाओं से कहते हैं कि पकोड़ा बनाओ। क्यों? हिंदुस्तान का युवा राफेल क्यों नहीं बना सकता? हमारी यही सोच है कि राफेल का निर्माण हिंदुस्तान का युवा करे, फ्रांस के नहीं। 


राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी जी ने 5 साल से माताओं-बहनों, युवाओं, किसानों सबके साथ अन्याय किया है। इसलिए हमने तय किया कि हम इनके साथ "न्याय" करेंगे और देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना ₹72,000 डालेंगे। 

राहुल गांधी ने यह भी कहा, बेरोजगार युवाओं के साथ भी हम "न्याय" करेंगे। सरकार में आते ही हम एक साल में 22 लाख सरकारी नौकरियों को तो भरेंगे ही, इसके साथ पंचायत स्तर पर भी 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। 

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में केरल की वायनाड और अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने दोनों लोकसभा सीटों पर नामांकन कर चुके हैं। 


Web Title: Rahul Gandhi says Murder accused BJP Amit Shah in Jabalpur LS polls 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.