राहुल गांधी ने किया ट्वीट- दिल्ली में गठबंधन पर केजरीवाल ने लिया 'यू-टर्न', दिल्ली सीएम बोले- कौन सा U-टर्न

By विकास कुमार | Published: April 15, 2019 06:34 PM2019-04-15T18:34:15+5:302019-04-15T18:51:12+5:30

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे अभी भी खुले होने की बात कही है. केजरीवाल भी गठबंधन की बात पर जोर दे रहे हैं. लेकिन मामला सीटों पर जाकर ही फंसता हुआ दिख रहा है.

Rahul Gandhi says he offered 4 seats to kejriwal but he denies | राहुल गांधी ने किया ट्वीट- दिल्ली में गठबंधन पर केजरीवाल ने लिया 'यू-टर्न', दिल्ली सीएम बोले- कौन सा U-टर्न

राहुल गांधी ने किया ट्वीट- दिल्ली में गठबंधन पर केजरीवाल ने लिया 'यू-टर्न', दिल्ली सीएम बोले- कौन सा U-टर्न

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता था. कांग्रेस पार्टी आप को 4 सीटें गठबंधन के तहत देने के लिए तैयार थी लेकिन अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया. 

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं लेकिन समय बहुत तेजी से बीत रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही है लेकिन दोनों पार्टियां अभी एक मत होती हुई नहीं दिख रही हैं. 

उनके ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने भी  ट्वीट किया है. 

कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी

आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं.

आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.



 

इसके पहले भी अरविन्द केजरीवाल ने गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार बताया था. केजरीवाल हरियाणा में भी कांग्रेस से गठबंधन करना चाह रहे थे. 

अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी को दिल्ली में हराने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की रणनीति पर बल दिया था. राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीट में बीजेपी का जिक्र किया है.

बीते दिन मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा था कि मोदी-शाह की जोड़ी को हराने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन जरूरी है. 



 

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे अभी भी खुले होने की बात कही है. केजरीवाल भी गठबंधन की बात पर जोर दे रहे हैं. लेकिन मामला सीटों पर जाकर ही फंसता हुआ दिख रहा है. 

Web Title: Rahul Gandhi says he offered 4 seats to kejriwal but he denies