राहुल गांधी ने कहा- अरुण जेटली ने दी मुझे गाली, पीएम मोदी सवालों से भाग रहे हैं

By पल्लवी कुमारी | Published: January 4, 2019 01:07 PM2019-01-04T13:07:04+5:302019-01-04T15:34:49+5:30

राफेल विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि मात्र उड़ान भरने वाले एक सामान्य विमान की कीमत की तुलना एक हथियारों से परिपूर्ण विमान की कीमत से करना बेवकूफी है। जेटली ने एक के बाद एक कई ट्वीट में राफेल मुद्दे पर गांधी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘उनको कितनी समझ है? वह कब समझेंगे?’’ 

Rahul Gandhi says arun jaitley abused me to asking rafale deal | राहुल गांधी ने कहा- अरुण जेटली ने दी मुझे गाली, पीएम मोदी सवालों से भाग रहे हैं

राहुल गांधी ने कहा- अरुण जेटली ने दी मुझे गाली, पीएम मोदी सवालों से भाग रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विवाद पर प्रेस कॉन्फेंस करते वित मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे गाली दी है। शुक्रवार को पहले कांग्रेस के नेताओं ने फिर नए सिरे से जेपीसी की मांग की तो राहुल ने जेटली पर गाली देने का आरोप लगा दिया। राहुल गांधी ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी र भी तीखा हमला किया है। पीएम मोदी को राहुल ने फिर से राफेल पर पूछे गए सवालों के याद दिलाए हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी सवालों से बच रहे हैं। वो सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं...इसलिए वो रैलियों में व्यस्त हैं। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस एवं समूचा विपक्ष रक्षा मंत्री से राफेल पर प्रश्नों के जवाब चाहता है, हमें बताएं कि क्या फाइल में नये सौदे पर आपत्तियां उठाई गई थीं

राहुल गांधी ने कहा लेकिन वह जवाब का इंतजार कर रहे हैं और पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बोलना ही होगा। वह भाग नहीं सकते। बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिन भी पीएम मोदी पर इस बात को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में ‘ओपन बुक परीक्षा’ की चुनौती दी थी। 


 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी इस परीक्षा से बचकर निकल लिए और अब पंजाब के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में छात्र वो चार सवाल प्रधानमंत्री से करें जो उन्होंने कल ट्विटर पर पूछे थे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ‘भारतीय विज्ञान कांग्रेस’ में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को पंजाब की ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी’ (एलपीयू) पहुंचे।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल

राहुल ने ट्वीट कर पूछा था, ‘‘126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों? 560 करोड़ रुपये प्रति विमान की जगह 1600 करोड़ रुपये क्यों? मोदी जी, कृपया हमें बताइए कि पर्रिकर जी राफेल फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और इसमें क्या है? ‘एचएएल’ की जगह ‘एए’ क्यों? क्या वह (मोदी) आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे?’’

पीएम मोदी अपनी बुक परीक्षा से बच निकले

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद और अपनी ओपन बुक परीक्षा से बच निकले। इसकी बजाय वह पंजाब में लवली यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं छात्रों से आग्रह करता हूं कि वे प्रधानमंत्री से सम्मान के साथ वो चार सवाल पूछें जो मैंने कल उनसे किए थे।’’ गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को राफेल पर ‘ओपन बुक परीक्षा’ की चुनौती देते हुए ट्विटर पर चार सवाल किए थे।

जेटली ने किया था राहुल पर पलटवार 

राफेल विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि मात्र उड़ान भरने वाले एक सामान्य विमान की कीमत की तुलना एक हथियारों से परिपूर्ण विमान की कीमत से करना बेवकूफी है। जेटली ने एक के बाद एक कई ट्वीट में राफेल मुद्दे पर गांधी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘उनको कितनी समझ है? वह कब समझेंगे?’’ 

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली संप्रग सरकार के समय भी राफेल विमान के लिए दो तरह की कीमतों की पेशकश की गई थी। इनमें से एक केवल उड़ने लायक सामान्य विमान और दूसरी हथियारों से लैस विमान के लिए थी।

जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘दो अलग-अलग चीजों की बराबरी’ कर रही है और इसे ‘घोटाले’ का नाम दे रही है।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Congress President Rahul Gandhi, in a press conference on the Rafale deal controversy, accused the finance minister Arun Jaitley of abusing him. Congress leaders again demanded a JPC on the Rafale issue. Rahul Gandhi has also attacked Prime Minister Narendra Modi and reminded the questions asked on Rafale Deal.


Web Title: Rahul Gandhi says arun jaitley abused me to asking rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे