जयपुर, 12 फरवरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को राजस्थान पहुंचे और इस दौरान वह किसानों से बातचीत करेंगे और कई सभाएं करेंगे।
राहुल गांधी सुबह विशेष विमान से सूरतगढ़ पहुंचे। यहां से वह निकटवर्ती कस्बे पीलीबंगा जाएंगे जहां वे किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।
हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनका स्वागत किया।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले पीलीबंगा कस्बे में किसान सभा को संबोधित करेंगे। बाद में वह गंगानगर जिले के पदमपुर कस्बे में किसान सभा को संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।