शिवराज के बेटे पर पनामा पेपर्स का आरोप लगाकर राहुल ने मानी गलती, बोले- 'मैं कन्फ्यूज हो गया था...'

By पल्लवी कुमारी | Published: October 30, 2018 12:08 PM2018-10-30T12:08:24+5:302018-10-30T12:08:24+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के बेटे कार्तिकेय पर आरोप लगाया था। राहुल गांधी के आरोप लगाने के बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपराधिक मानहानि का केस करने की बात कही थी।

Rahul Gandhi on remark MP CM Shivraj singh's son was named in Panama papers | शिवराज के बेटे पर पनामा पेपर्स का आरोप लगाकर राहुल ने मानी गलती, बोले- 'मैं कन्फ्यूज हो गया था...'

शिवराज के बेटे पर पनामा पेपर्स का आरोप लगाकर राहुल ने मानी गलती, बोले- 'मैं कन्फ्यूज हो गया था...'

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के बेटे कार्तिकेय पर इसका आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने सफाई में कहा है- ''मैं कन्फ्यूज हो गया था।'' उन्होंने मान ली कि पेपर्स मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन और उनके बेटे पर कोई आरोप नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ''राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी में इतने भ्रष्टाचार है कि मैं कन्फ्यूज हो गया था। मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया है, उन्होंने तो ई टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है।"


शिवराज सिंह चौहान ने मानहानि का केस करने की बात

राहुल गांधी के आरोप लगाने के बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपराधिक मानहानि का केस करने की बात कही थी। 
शिवराज ने ट्वीट में लिखा, 'कांग्रेस पिछले कई वर्षों से मेरे और मेरे परिवार के विरुद्ध अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सब का सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर में आया है, कहकर सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।' 


राहुल गांधी के इस बयान के बाद शिवराज के कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट कर कहा , 'आज @RahulGandhi जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है।मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा।' (हालांकि ये ट्वीट किसी अधिकारिक ट्विटर हैंडल की नहीं है।)


एमपी चुनावी रैली में राहुल गांधी ने दिया था बयान

सोमवार( 29 अक्टूबर) को एमपी झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,  'मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है। पाकिस्तान में पीएम नवाज शरीफ का नाम निकलता है लेकिन पाकिस्तान जैसे देश में उसको जेल में डाल देते हैं मगर यहां चीफ मिनिस्टर का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती।'

Web Title: Rahul Gandhi on remark MP CM Shivraj singh's son was named in Panama papers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे