राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- डीएसपी देविंदर सिंह पर मौन क्यों हैं पीएम, गृह मंत्री और NSA

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 17, 2020 06:03 AM2020-01-17T06:03:10+5:302020-01-17T06:03:10+5:30

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ''डीएसपी देविंदर सिंह ने अपने घर पर तीन ेसे आतंकवादियों को अपने घर पर पनाह दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया, जिनके हाथ में भारतीय नागरिकों का खून लगा है.''

Rahul Gandhi on Modi government, asked- Why is PM, Home Minister and NSA silent on DSP Devinder Singh | राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- डीएसपी देविंदर सिंह पर मौन क्यों हैं पीएम, गृह मंत्री और NSA

देविंदर सिंह पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एनएसए खामोश क्यों हैं?

Highlightsराहुल गांधी ने डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमलाकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पूछा- देविंदर सिंह पर खामोश क्यों हैं पीएम, गृह मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर घाटी से पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) आजित डोभाल की खामोशी को लेकर सवाल किया और कहा कि सिंह के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

देविंदर सिंह की पुलवामा हमले में क्या भूमिका थी और उसे किसका संरक्षण मिल रहा था? कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ''डीएसपी देविंदर सिंह ने अपने घर पर तीन ेसे आतंकवादियों को अपने घर पर पनाह दी और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए पकड़ा गया, जिनके हाथ में भारतीय नागरिकों का खून लगा है.''

उन्होंने कहा, ''उसके खिलाफ त्वरित अदालत में छह महीने के भीतर मुकदमा चलना चाहिए और अगर वह दोषी है तो उसे भारत के खिलाफ देशद्रोह के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. देविंदर सिंह पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एनएसए खामोश क्यों हैं? पुलवामा हमले में देविंदर सिंह की क्या भूमिका थी? उसने और कितने आतंकवादियों की मदद की? उसे कौन संरक्षण दे रहा था और क्यों दे रहा था?''

Web Title: Rahul Gandhi on Modi government, asked- Why is PM, Home Minister and NSA silent on DSP Devinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे